बंजार (हि०प्र०) – अनिल सूर्यवंशी और वीएस भारद्वाज के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या, खूब थिरके युवा

0
219
कौशल/बंजार  –  जिला स्तरीय बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या अनिल सूर्यवंशी और वीएस भारद्वाज के साथ-साथ स्थानीय लोक गायकों के नाम रही। दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज पहाड़ी गानों के साथ हुआ। इस संध्या में स्थानीय कलाकारों ने  बेहतरीन प्रस्तुती देकर अमिट छाप छोड़ दी। वहीं दूसरी संध्या में हर एक कलाकार ने अपनी कला का जौहर दिखाया। इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने मंच पर आ कर कई बेहतरीन गानों को गाकर पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। तत्पश्चात मंच पर वीएस भारद्वाज वायस ऑफ  हिमालयन ने लाल तेरे हौंथडू झुरिए, धुमदे जाणा कुल्लू मनाली, बोतला फु टी हाए रे नातिया, आसे आए बराती तेरे सरला आदि पहाड़ी व फि ल्मी गीतों को गाकर काफ ी वाहवाही लूटी। फि र मंच पर दूसरी सांस्कृ तिक संध्या के स्टार कलाकार अनिल  सूर्यवंशी  वायस ऑफ  कार्नीवाल तथा वायस आफ  हिमालयन ने पंजाबी, फि ल्मी और पहाड़ी मस्ती भरी रात में सोहणी कुडिय़ां का साथ है, यमला पगला दिवाना, दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में जगाया आपने, कुल्लू मनाली लागा मेला इंद्रिरा आंदी किंवे ना, इक आदिया मंगवाई जा मेरा पीने को जियू मांगदा, जय जय शिव शंकर कांटा लागे न कंकर आदि गीतों को गाकर अपनी बेहतरीन आवाज से श्रोताओं से तालियां बटोरी।
इस संध्या के मुख्यातिथि विधायक द्रंग जवाहर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप् में शिरकत की और मेला कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया व मेला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर विधायक बंजार विधानसभा सुरेंद्र शौरी, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, अतिरिक्त सीजेएम हकीकत ढांडा, डीएफ ओ बंजार प्रवीण ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष हेत राम, मेला कमेटी की अध्यक्षा अनीता नेगी उपाध्यक्ष मोहर सिंह पूजारी बीडीओ बंजार एलआर ठाकुर, नायब तहसीलदार आरएल ठाकुर, उपाध्यक्ष पंचायत समिति केवली राम, उपप्रधान जगदीश, प्रधान जै सिंह, शेर सिंह, तेजा सिंह, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष किशन ठाकुर पंचायत समिति के सदस्य वली राम तथा अन्य सदस्य, भोपाल ठाकुर, बंजार थाना प्रभारी सीआर चौधरी, सभी मेला कमेटी सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेला में कार्यक्रम का आनंद उठाया।