कुल्लू पुलिस ने अपनी नई मुहिम में स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से करवाया अवगत

0
173

कौशल/कुल्लू, – बीते कुछ समय में कुल्लू में स्कूली बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों के मामलों को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने अब एक नई मुहिम छेड़ दी है। कुल्लू पुलिस ने इसकी शुरुआत कुल्लू के सरकारी गल्र्स स्कूल
में लड़कियों को जागरूक करके शुरू की। कुल्लू पुलिस का मकसद कुल्लू में बढ़ते अपराधों को रोकना और लोगों को सोशल मीडिया और साइबर क्राइम जैसी चीजों से बचाना है। बता दें  कि पिछले दिनों कुल्लू में कई बलात्कार के मामले भी सामने जिनमें आरोपी और शिकार दोनों नाबालिक थे, और ज्यादातर मामलों में दोनों पक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिले और ऐसे घटनाओं को अंजाम दिया। इसकी तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए कुल्लू पुलिस ने स्कूलों में जाकर बच्चों को सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचाने का ये बीड़ा उठाया है। साथ ही आए दिन ऑनलाइन दुनिया में बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कुल्लूू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने स्वयं बच्चों को सभी बातें समझाई और उन्हें इस तरह की स्थिति से बचने के तरीके भी बताये। वहीं छोटे बच्चों को फि ल्म के माध्यम से सही और गलत स्पर्श के बारे में भी समझाया गया, ताकि बच्चे इस तरह की स्थितियों को भांप सके। शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की इस मोहिम को शुरु करने का उनका मकसद समाज में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर रोक लगाना और स्कूली बच्चंों को समझना है क्योंकि बच्चे ये सब बातें जब अपने परिवार से सांझा करेंगे और लोगों का सहयोग रहेगा तभी कुल्लू में बढ़ते अपराधिक मामलों पर रोक लगाई जाएगी। वहीं लड़कियों को उनकी सुरक्षा के लिए 1515 गुडिय़ा हेल्पलाइन और शक्ति बटन एप्प के बारे में भी बताया गया ताकि मुसीबत में लड़कियां पुलिस की सहायता ले सकें ।