बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों का अस्पताल में हंगामा

0
133
शाहजहांपुर –   शाहजहांपुर में एक बच्ची की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ । आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हो गई। हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल  तैनात हो गया । पुलिस के आने के बाद  हंगामा शांत हुआ। फिलहाल परिवार वाले  आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे  हैं  । घटना कोतवाली क्षेत्र के कपूर अस्पताल  की है । जहां आज सुबह बुखार से पीड़ित एक 3 महीने की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हालत में सुधार ना होने पर डॉक्टर ने बच्ची को  एक इंजेक्शन लगा दिया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर के बाद ही बच्ची की मौत हो गई ।बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर यूडी कपूर ने गुस्साई भीड़ से बचने के लिए खुद को केबिन में बंद कर लिया । गुस्साए लोगो का कहना था कि अस्पताल में किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी यहां बच्चों की मौत पर कई बार हंगामा हो चुका है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत का जिम्मेदार आरोपी डॉक्टर है जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । वही आरोपी डॉक्टर अपने इलाज को सही बता रहा है और बच्चे की मौत की वजह बीमारी बता रहा है।