मंत्री ने गांव बुढ़नपुर में ग्राम सभा में विकास की सम्भावनाओं और लोगों की जरूरतों पर संवाद किया – कर्णदेव काम्बोज

0
238
करनाल  – केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं की धरातल पर असलियत जानने, गांव वासियों की समस्याएं सुनने तथा गांव में विकास से सम्बन्धित नई सम्भावनाएं तलाशने के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव-गांव जाकर ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही है। यह जानकारी खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने शुक्रवार को देर रात ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव बुढऩपुर में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए दी। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने की।
मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गई है जिसके तहत मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, सभी विधायकगण तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गांव में पहुंचकर ग्राम वासियों की मौजूदगी में ग्राम सभाएं आयोजित कर रहे है। इन ग्राम सभाओं के आयोजन का मुख्य उदेश्य यह भी है कि उन लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना, जो पात्र व्यक्ति जानकारी के आभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नही ले पाते। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा समाज की अन्तिम पक्ति में बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देकर मुख्य धारा में जोडना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनूष योजना, उजाला योजना व उज्ज्वला योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सक्षम युवा, म्हारा गांव-जगमग गांव जैसी कई योजनाओं ने आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। इन योजनाओं की जानकारी और लाभ आप लोगों को भी मिले इसी उदेश्य से आज हम सब ग्राम सभा के माध्यम से यहां एकत्रित हुए है। मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में लोगों से संवाद किया।
 मंत्री ने गांव वासियों से संवाद करते हुए पूछा कि गांव में राशन डिपो के माध्यम से राशन सही प्रकार से वितरित किया जा रहा है। इस पर कुछ महिलाओं ने मंत्री के समक्ष राशन ना मिलने की बात कहीं, इस पर मंत्री ने कहा कि क्या आप बीपीएल की सूची में आते हो। महिलाओं द्वारा मना करने पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सरकार द्वारा बीपीएल का सर्वे करवाया जाएगा, जो लोग बीपीएल की श्रेणी से उपर उठ चुके है, उन्हें बीपीएल से बाहर करते हुए पात्र परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाएगा। इसी प्रकार गांव में रसोई गैस, पक्के घर तथा बिजली कनैक्शन से वंचित परिवारों के बारे में भी मंत्री ने जानकारी ली और कहा कि अधिकारी जल्द ही सरकार की योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों को रसोई गैस और बिजली कनैक्शन की सुविधा का लाभ दें। उन्होंने पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों को भी लाभ देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीम ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का गीतों के माध्यम से गुणगान किया।
 भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोकतंत्र के आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार के चुने हुए प्रतिनिधि लोगों के बीच में जाकर विकास कार्यों की जानकारी ले रहे है और लोगों से उनकी जरूरतों के बारे में पूछ रहे है जबकि पहले की सरकारों के प्रतिनिधि बात करना भी पसंद नही करते थे केवल चुनाव के दिनों में आते थे। भाजपा ऐसी पार्टी है जो प्रत्येक व्यक्ति को समानता व भाईचारे को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि जो भी लोगों की समस्याएं है मंत्री अधिकरियों के साथ आपके बीच में पहुंचे है वह तुरन्त उनका हल करेगें। उन्होंने कहा कि सरकार ओर आपको बीच में मध्यस्थ की जरूरत नही, इस गैप को खत्म करने के लिए पूरे देश में ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही है। ऐसी सभाएं हरियाणा में भी 235 होगी।
 युवाओं को मंत्री ने कहा कि गांव में कितने खिलाडी है युवाओं ने कहा कि 20 है सर, इसके लिए तो आपके गांव में स्टेडियम नही व्यायामशाला बनाई जाएगी। मंत्री ने स्टेज पर बैठे सरपंच को कहा कि आप दो एकड जमीन का प्रस्ताव करे और सरकार से व्यायामशाला बनाने की मंजूरी करवाई जाएगी, इस पर करीब 34 लाख रुपये खर्च होगा।
मंत्री ने कहा जो हमने किया उसका एक-एक रुपये का खुले मंच से हिसाब देने के लिए तैयार है। मंत्री  ने ग्राम सभा के बाद एक साधारण परिवार के व्यक्ति रघुबीर के घर ग्रामीणें के बीच जमीन पर बैठकर रात्रि भोज किया और ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के सदस्यों से गांव में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की। ग्राम पंचायत ने मंत्री को गांव में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।