सोनीपत – गांव म्हारा में किया पौधारोपण स्कूल,मंदिर और स्वास्थ्य केंद्र में लगाये पेड़

0
419
सुरेंद्र / सोनीपत – उत्तर भारत मे महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाले महान शिक्षाविद स्वर्गीय भगत फूल सिंह के पैतृक गांव म्हारा में पर्यावरण बचने की मुहिम में जुटे देवेंद्र सूरा ओर उनकी टीम ने आज स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ओर मंदिर के प्रांगण,ओर मुक्तिधाम में  पचास पेड लगाए।तपती गर्मी में भी  नीम,पीपल ओर बड़ की त्रिवेणी लगाई गई।इस पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्यतिथि गांव म्हारा में तप कर रहे बाबा राजनाथ थे। इस मौके पर बाबा राजू नाथ ने कहा कि लगातार घटते पर्यावरण के चलते प्रकृति का संतुलन गड़बड़ा गया है।
गर्मी और सर्दी के तापमान भी असंतुलित हो गया है।इसके लिये पर्यावरण को बचाने के लिये पौधरोपण करना बहुत जरूरी हो गया है।उन्होंने देवेंद्र सूरा ओर उनकी पर्यावरण टीम के प्रयासों को जनहित में बताते हुए कहा कि आज के युवाओ को भी पौधरोपण अभियान में भागीदारी करनी चाहिए।हर आदमी को बढ़ती गर्मी में पेड़ की छांव तो चाहिए,लेकिन हरियाली के लिये पेड़ लगाने की पहल नही कर पाते।बाबा राजनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार से भी अपील की है कि वे पर्यावरण नीति बना कर हर व्यक्ति के लिए जीवन मे एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के संयोजक ख़ुशी राम पहलवान ने कहा कि उनका पर्यावरण अभियान पूरे हरियाणा में देवेंद्र सूरा की अगुवाई में बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।हरियाणा और देश को हरा-भरा करना ही उनका उद्देश्य है।इस अवसर पर जयवीर आर्य, पवन आर्य, ईश्वर मलिक, शंभू मलिक, नवीन मलिक मास्टर, राहुल, विजय, प्रवीन मलिक,सुनिल देशवाल, धीरज शर्मा, पवन ओहल्याणं, नवीन नसियर, मोहीत, विजय चहल ने भी पौधरोपण में अपना सहयोग दिया।