रंगकर्मियों का 7 फ़ीट चौड़ी व 13 फुट लंबी पुस्तक के साथ जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन

0
137

किशोर /अजमेर-  अजमेर राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन ने आज कलेक्ट्रेट के बाहर  बड़ी-बड़ी रंग की कलमो व पुस्तकों के साथ गाने गा कर एक अनोखा  प्रदर्शन कर बोर्ड परीक्षा में भेजे गए विद्यार्थियों के फर्जी सत्रांको को लेकर जाँच की मांग की हैl

हरिसिंह ने बताया कि सरकार ने कला शिक्षा को कक्षा अाठ व दस में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया है, जिसमे मूर्ति कला, चित्र कला, संगीत, नाट्य, नृत्य आदि सम्मलित है. मगर विद्यार्थियों को ना ही शिक्षा दी जाती है और ना ही किसी प्रकार के प्रायोगिक व सैद्धान्तिक परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है. और विद्यार्थियों के सत्रांक फर्जी तौर पर भेज दिए जाते हैं। राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन ने माध्मिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन सोप कर इस संबंध में जांच की मांग की है।

वही प्रदेश सचिव सतवीर सिंह भास्कर ने बताया की उन्होंने आज बोर्ड में हो रही धांधली को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर 7 फीट चोडी और 13 फीट लम्बी किताब और बड़ी बड़ी कलमो के साथ प्रदर्शन कर बोर्ड अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया गया  है ताकि बोर्ड ऑफिस में हो रही धांधली की प्रमुखता से जाच की जाए. विद्यार्थियों को स्कूलो में ना तो किताबों का अध्ययन कराया जा ता है और ना ही किसी प्रकार की नोटबुक बनाई जाती। परीक्षाओं में फर्जी नंबर ग्रेडिंग भेजकर इतिश्री कर ली जाती है. इन्होंने बताया कि इस संबंध में बार बार उच्च अधिकारियो को पत्र लिखकर अवगत कराया गया मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आज उहोने ये अनोखा प्रदर्शन किया हैl