रामपुर – इंद्रजीत के गानों पर मंत्रमुग्ध हुई ज्यूरी की जनता

0
243

कौशल/रामपुर  – हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में जहां गणतंत्र दिवस की धूम रही वहीं रामपूर बुशहर के ज्यूरी में मूनलाईट यूथ क्लब द्वारा आयोजित गणतंत्र समारोह में रामपुर बुशहर के विधायक नंदलाल ने तिरंगा
फहराकर समारोह का आगाज किया। वहीं, कुल्लू जिला के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत के  गानों पर भी लोग खूब झूमे। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में मेमोरियल पार्क में इंद्रजीत के गानों को सुनने के लिए पंडाल खचाखच भरा हुआ था। इसके अलावा साथ लगते घरों की छत पर भी ज्यूरी के लोगों ने इंद्र के गानों का लुत्फ उठाया। इंद्र के मंच पर आते ही पंडाल सीटियों और तालियों से गूंज उठा। रामपूर बुशहर की अधिष्ठात्री देवी भीमाकाली के सुंदर भजनों से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके पश्चात इंद्रजीत ने देशभक्ति गीत देश शोभला हिमाचल म्हारा गीत गाकर वाहवाही लूटी। यू-टयूब पर कुल्लवी संस्कृति का डंका बजाने वाले इंद्रजीत ने नाटियों का दौर शुरू किया। हाड़े मामूआ, हे मामा, बुधुआ मामा, फुलादेई ए बाहमणिए, कुल्लवी नाटी गाकर श्रोताओं का भरपूर आनंद करवाया। इसी दौर में मुख्यातिथि पधारे विधायक नंद लाल के कदम भी थिरकने से नहीं रूके उन्होंने भी समर्थकों सहित मंच पर आकर इंद्र के गानों पर नाटी डाली। श्रोताओं की फरमाईश को पूरा करते हुए इंद्रजीत ने तू एज  ऐ घरटे, लाड़ी सरला, मीठा बड़ा लागदा, साजा लागा माघेरा, पिपली खाई लागी शी-शी व हिमाचल नॉन स्टॉप गीत गाकर लगभग 2 बजे तक ज्यूरी को युवाओं को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच इनके सहयोगी कलाकार  ममता की डांस टीम व लोकगायाक करतार कौशल ने भी
दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात शिमला के विक्की राजटा के गीत दोहड़ू धोए चेईए डुगे नालुए के गीत ने भी धूम मचाई। रामपुर बुशहर के लोकगायक एसी भारद्वाज, सुषमा नेगी, कपिल शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति, कुल्लवी, किन्नौरी गाने गाकर वाहवाही लूटी। इस मौके पर मूनलाईट यूथ क्लब ज्यूरी के  कार्यकर्ताओं ने मुख्यातिथि नंद लाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया।