सोनीपत – सोनीपत के शहीद जवान नरेंद्र सिंह के घर पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

0
139
रिपोर्ट- सुरेन्द्र /सोनीपत  – सोनीपत के गांव थाना कला के शहीद जवान नरेंद्र सिंह के घर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार से मिलने के  लिए पहुंचे l केजरीवाल ने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की और उन्होंने परिवार को1 करोड़ रुपए और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है l केजरीवाल ने कहा कि उनका परमानेंट ऐड्रेस हरियाणा का है… लेकिन उसके बाद वह दिल्ली रहने लगे थे , इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जाएगी और एक प्रस्ताव पास किया जाएगा जिसके बाद नरेंद्र के परिवार को सहायता के लिए कैबिनेट का फैसला होगा l वही पुराने नियम को भी बदला जाएगा, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वे केजरीवाल निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उसी की आवाज में जवाब दें क्योंकि हमारे जवान के साथ बहुत बर्बरता की गई है और उसका बदला जरूर लें l
केजरीवाल ने कहा कि शहीद नरेंद्र के साथ पाकिस्तान ने जो बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है। उसका बदला हर हाल में लेना चाहिए और शहीद एक प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। एक जवान अपना सब कुछ न्यौछावर करके देश की रक्षा करता है और अपने परिवार को छोड़ कर दिन-रात सरहद पर देश की जनता की सुरक्षा करता है ताकि हम सुकून से सो सके। लेकिन जो क्रूरता और बर्बरता जवान के साथ की गई वह असहनीय है l पैसे की मदद से अब काम नहीं चलेगा l सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाना होगा , तभी कुछ हो सकता है वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के नियम को बदलने की भी बात कही है उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और बाद में वे दिल्ली रहने लगे थे… मंगलवार को इसी विषय में एक बैठक बुलाई जाएगी और कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को पास कर इस नियम को बदला जाएगा l वहीं नरेंद्र के परिवार को ₹1 और एक सदस्य को नौकरी दिल्ली सरकार देगी l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अब सख्त रुख दिखाना जरूरी है l