सोनीपत – स्वतंत्रता के पर्व पर पौधरोपण अभियान एक अच्छी पहल : अनु कुमारी

0
307
रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – यूपीएससी में सेकेण्ड रैंक हासिल करने वाली अनु कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ की देशव्यापी जो मुहिम शुरू की थी।उसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे है।स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्र पर्व के मौके पर पौधरोपण अभियान होना एक अच्छी पहल है। वह आज सेक्टर -23 में पर्यावरण मित्र देवेंद्र सूरा की अगुवाई में 72वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित पौधरोपण अभियान में शिरकत करने पहुंची थी।
पेड़ लगाने के बाद एक विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में डार्क जोन में कहा जाने वाला  हरियाणा में बेटों को तुलना अब बेटियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है।अनु कुमारी ने कहा की पर्यावरण मित्र मंडली बेटी बचाओ ओर पढाओ की मुहिम को पौधरोपण के माध्यम से सामाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है।क्योंकि पिछले सप्ताह से कई अभियान में केवल बेटी और महिलाओं से  ही पौधरोपण करवाया गया है।और ट्री गार्ड पर भी इन बेटियों का नाम अंकित करवाना एक अच्छी पहल है।पौधरोपण कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने भी भाग लिया, उन्होंने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस को मनाना एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल हमारी संस्कृति ओर जीवन का अहम हिस्सा है।
कार्यक्रम के बारे में देवेंद्र सूरा ने बताया कि आज 50 पेड़ लगाये गये।पिछले के सप्ताह से पौधरोपण अभियान में लड़कियों और महिलाओं की ज्यादा भागीदारी करवाई जा रही है।ताकि समाज मे महिलाओं के प्रति सोच बदले। इस अवसर पर सुनिल देशवाल, गौरव ढोचक,अजय सहरावत, मोनिका दहिया, प्ररेणा, ममता, मंजू, अमित लाठिया, सिद्धार्थ, अमन गहलोत, परवीन मलिक, सचिन, हेमदत ने भी भागीदरी की l