स्वदेशी जागरण मंच एवं सेवा भारती अजमेर के सहयोग से राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान

0
282

किशोर सिंह/ अजमेर –  राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत आज 4 अक्टूबर 2017 को सेवा भारती, अजमेर महानगर द्वारा राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, आंटेड, कृष्णगंज, वैशाली नगर , अजमेर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवा भारती अजमेर विभाग मंत्री रामचरण जी बंसल ने सेवा भारती का परिचय दिया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवा भारती अजमेर महानगर मंत्री प्रदीप शर्मा  ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला व् उपस्थित स्कूल की बालिकाओं व् अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विदेशी सामान विशेषकर चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि चीन हमारे रुपए से हमारे ही खिलाफ साजिश कर रहा है व् पाकिस्तानी आतंवादियों को मदद कर भारत में अस्थिरता फैला रहा है । हाल ही भूटान के डोकलाम क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं में युद्ध की स्थिति थी । साथ ही चीनी सामान की वजह से हमारे देश  के उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं । अतः दिवाली पर हम चीनी लाइट की बजाय मिटटी के दिए ही खरीदें । इस संबंध में पत्रक भी बांटे  गए व् सभी बालिकाओं व् अध्यापिकाओं को शपथ भी दिलाई गई कि हम चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे व् स्वदेशी उत्पाद ही खरीदेंगे । अंत में सेवा भारती महानगर अध्यक्ष श्री मोहन जी यादव द्वारा  स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू जी चेनानी का व् अन्य स्टाफ का कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद् ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल की करीब 500 छात्राएं  व् स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । आखिर में श्रीमती मिथलेश झा द्वारा राष्ट्रगान कराया गया ततपश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में राजेंद्र लालवानी व् कुलदीप व्यास भी उपस्थित थे ।