5 अंतराष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक संस्थानों और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में 100 गुरूकुल नवोदय जैसे विद्यालयों की स्थापना जाएगी – नकवी

0
171

पानीपत – मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में पानीपत में हुए कार्यक्रम में आज केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मोदी सरकार के तीन साल कांफिडेंस ,कमिटमेंट ओर कैरेक्टर से भरपूर रहे है। एस आई एल का पानी हरियाणा में न आने के सवाल पर नकवी ने  पानी रे पानी तेरा रंग कैसा,जिसमे मिलादो लगे उस जैसा गाकर कहा कि ये बड़ा सेंसटिव मुद्दा है और बात को टाल गए।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन वर्षों में भृष्टचार मुक्त,विकास युक्त,माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता के गलियारों से दलालो की नाकेबंदी और लूट लाबी में ताले बन्दी इस सरकार का कैरेक्टर रहा है। और वी आई पी कल्चर का खात्मा और आम लोगो की सरकार से दूरी खत्म करना एक बड़ा बदलाव रहा है भृष्टचार खत्म न होने के सवाल पर नकवी ने कहा कि उनकी सरकार ने भृष्टाचारियो पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की है लेकिन अब भी कुछ भृष्ट अधिकारी है और पूरी तरह से भृष्टचार को खत्म किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब तक की सबसे सफल सरकार रही है। मन्दसौर में किसानों पर हुए लाठी चार्ज और गोलीबारी पर बोलते हुए नकवी ने कहा कि उन्हें इस घटना से बड़ा दुख हुआ है और कुछ सियासी लोग इस पर राजनीति कर रहे है।लेकिन सरकार अपने स्तर पर कार्यवाही कर रही है

नकवी ने ट्रिपल तलाक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सत्ती प्रथा और बाल विवाह भी चर्चा का विषय रहा है लेकिन वो भी खत्म हुआ है।और ट्रिपल तलाक पर भी जल्द सकारत्मक परिणाम सामने आएंगे, नकवी ने कहा कि उज्वला योजना,जन धन योजना,मुद्रा योजना और स्वच्छता अभियान के तहत गरीबो के लिए शौचालय बनाकर ये दिखा दिया है कि ये सरकार गरीबो के लिए किस हद्द तक सोच रही है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे शिक्षा का एक बड़ा अभियान तहरीक ए तालीम शुरू करना,दिल्ली के बाद देश के सभी हिस्सों में हुनर के उस्ताद शिल्पकारों,दस्तकारों को मार्किट मुहैया करवाने के लिए हुनर हाट का आयोजन करना सभी राज्यो में हुनर हब की स्थापना करना उस्ताद सम्मान समागम आयोजित करना,5 अंतराष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करना अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में 100 गुरूकुल  नवोदय जैसे विद्यालयों की स्थापना करना,पानी जहाज से भी हज यात्रा दोबारा शुरू करना उनके मंत्रालय और सरकार का मुख्य लक्ष्य है।नकवी ने सुबह तहसील केम्प में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की ,बाद में अल्पसख्यक समेल्लन ओर , कलन्दर पीर दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर अंत मे नकवी ने माटा चौक के पास रेनू के घर जलपान किया। दिहाड़ी मजदूरी करने वाली रेनू ने मंत्री के आदर सत्कार किया। बता दें, पानीपत दौरे पर आने से पूर्व नकवी ने सबसे गरीब के घर चाय पीने की इच्छा जताई थी। रेनू के घर में मीटर तक नहीं है। स्ट्रीट लाइट से उजाला होता है। रेनू का कहना है कि सरकार अगर नौकरी दे तो वह अपने बच्चों को पढ़ा सकेगी।