चंडीगढ़- हरियाणा सरकार का फैसला, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन

0
121

रिपोर्ट -राकेश शर्मा /चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाने वाली वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा। सीएम ने कहा रजिस्ट्रेशन करने वाले को ही वैक्सीन लगाई जाएगी l

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज समेत राज्य के कई अधिकारी मौजूद रहे l  साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हरियाणा के सभी प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं l  उल्लेखनीय है कि देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण 1 मई से किया जाएगा। इसके लिए पात्र लोगों को 28 अप्रैल से CoWin पर पंजीकरण  करना होगा ।