Panipat – किसान गेहूं कटाई से पहले मास्क लगा व् हाथों को सेनेटाइज कर काट रहे गेहूं

0
97

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – देश व् प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने जनता से बचाव की अपील की है । जिसका पानीपत के जागरूक किसान पालन कर रहे हैं । पानीपत के किसान कोरोना को लेकर इतने जगरूक हैं  कि गेहूं काटने वाली कंबाइन को सैनिटाइज करा कर गेंहू काट रहे हैं ,वहीं  खेत मे साबुन, सेनेटाइजर ओर मास्क का प्रयोग कर जागरूकता की मिसाल पेश कर रहे हैं  ।

पानीपत के किसानों की जागरूकता भरी यह तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि पढ़े-लिखे शहरी कोरोना  से बचने के लिए इतनी जहमत नहीं उठाते होंगे ,जितने किसान जागरूक है। खेत मे काम करने वाले किसान खेत मे हैंडवॉश से लेकर साबुन, सेनेटाइजर व् मास्क लेकर चलते हैं । यहां तक कि कृषि यंत्रों पर भी छिड़काव कर जागरूक होने का परिचय दे रहे हैं । क्योंकि इनको पता है यहीं  से निकलने वाला गेंहूं  लाखों करोड़ों  लोगों  के घर जाएगा तो इसलिए ये कम्बाइन तक भी सेनेटाइजिंग कर रहे हैं । सोशल डिस्टेंस का भी ये  ध्यान रख रहे हैं । आपको बता दें  कि एक दिन पहले प्रशासन के निर्देश आये थे कि किसान कोरोना से बचाव के तरीके अपनाएं ।  जिससे हर किसी को भी शिक्षा लेनी चाहिए और अपना व अपने परिवार सहित देश का भी ध्यान रखना चाहिए।