करनाल -सेवा भारती संस्था के सहयोग से 23 लोगों ने प्लाज्मा देकर 46 मरीजों को दी नई जिंदगी 

0
116

करनाल – कोरोना महामारी के बीच समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। एक और जहां कोरोना का साया मरीजों की जिंदगी पर मंडरा रहा है वहीँ करनाल की सामाजिक संस्था सेवा भारती ने गंभीर मरीजों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़ी सेवा भारती संस्था ने कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए कोरोना को मात दे चुके लोगों से सम्पर्क कर उन्हें प्लाज्मा देने के लिए तैयार किया है। संस्था ने ऐसे करीब 650 लोगों से सम्पर्क किया है जिनमे से बहुत से लोगों ने कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा देने पर सहमति दी है।

संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार चावला ने बताया की सेवा भारती ने कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेशन की शुरुआत की है जिससे काफी संख्या में प्लाज्मा डोनर जुड़ रहे है। उन्होंने बताया संस्था की प्रेरणा से अब तक 23 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर 46 लोगों की जान बचाई है। प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। एक व्यक्ति के प्लाज्मा से दो लोगों की जान बचाई जा सकती है।  पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान संस्था ने कोरोना मरीजों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया है । सतीश चावला ने बताया की सबसे ज्यादा प्लाज्मा डोनर की मांग दिल्ली और एनसीआर से आ रही है , जिसे भी डोनर की जरूरत होती है उन्हें प्लाज्मा देकर मरीज की जान को बचाया जाता है।
संस्था के राजन अरोड़ा और विनीत खेड़ा ने बताया की वर्तमान में सबसे ज्यादा जरूरत प्लाज्मा डोनर्स की है लेकिन इसके दानकर्ताओं की संख्या अभी उतनी नहीं है जितने की जरूरत है।  अन्य लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए।  हमें सोचना होगा कि आपदा किसी पर भी आ सकती है ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि  हम भी समाज हित में अपने नैतिक कर्तव्य का पालन करें। कोई भी कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति डेढ़ महीने से लेकर साढ़े चार माह तक प्लाज्मा दान दे सकता है।
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक के इंचार्ज डॉक्टर सचिन गर्ग ने बताया कि जिन लोगों को कोविड से ठीक हुए 28 दिन हो जाते है। उन लोगों के कुछ एंटीबॉडी टेस्ट करने के बाद उनका प्लाज्मा लिया जाता है ताकि मरीज के अंदर जाकर वो अच्छे तरीके से काम कर सके और मरीज को फायदा मिल सके। डॉक्टर सचिन ने कहा कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है फिर भी काफी लोग भी पहले की तरह सावधानी नहीं बरत रहे है। हमें अभी और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।  मास्क लगाना , खुद को सेनेटाइज करने के साथ साथ कुछ दिनों के लिए घर में रहना हमें काफी हद तक कोरोना से दूर रखने में कारगर है।