करनाल -खतरे वाले मकानों पर रहने की बजाय प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे : डीसी

0
88

निरंतर हो रही बारिश व यमुना का जलस्तर बढऩे से करनाल जिला में पैदा हुए बाढ़ के हालात को काबू करने के लिए जिला प्रशासन करनाल ने दिन-रात एक कर दिए हैं। डीसी अनीश यादव ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है और दिन-रात बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव सामग्री निरंतर पहुंचाई जा रही है। एनसीआरएफ की टीमें अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही है।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में आमजन को हर संभव मदद देने की पूरी-पूरी कोशिश की जा रही है। इस कार्य में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व संपूर्ण सरकारी मशीनरी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित इलाकों में दवाईयां, साफ पानी, खाने की सामग्री व अन्य जरुरी चीजें पहुंचाई जाए। कहीं से भी कोई शिकायत न मिले।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि ब्लॉक करनाल, ब्लॉक कुंजपुरा और ब्लॉक घरौंडा के कुछ गांवों तक भी बाढ़ का पानी पहुंच सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एहतियात के तौर पर पंचायतों की तरफ से गांवों में निरंतर मुनादी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक करनाल के नलवी पार, शेखपुर सुहाना, रसूलपुर खर्द, रांवर, छपरा खेड़ा, डबरकीपार, रसुलपुर कलां, चुंडीपुर, डाकवाला गुजरान, डाकवाला रोड़ान, मुस्तफाबाद, मीरगैन, नगला फार्म, नसीरपुर, सुभरी, शरफाबाद, दिलावरा, मोहिदीनपुर, गंजोगड़ी व उंचा समाना तक यमुना का पानी आने की संभावना है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि कुंजपुरा ब्लॉक के डबकौली खुर्द, बड़ा गांव, नेवल, मैनमती, कलवेहड़ी, रिंडल, सलारपुरा, लंडौरा, माखु माजरा, नबियाबाद, जपती छपरा, सैयद छपरा, हलवाना, नागल, कमालपुर गडरियान, डेरा हलवाना, नगला रोडान, चांद समंद, कुंजपुरा, मैहमदपुर, खराजपुर, जडौली, नबीपुर, बजीदपुर, कुंडा कला, नलवी खुर्द, नलवी कला, डबकौली कला, चैरपुरा, मुगलमाजरा व घीड़ तक यमुना का पानी आने की संभावना है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि घरौंडा ब्लॉक के अमृतपुर कलां, अमृतपुर खुर्द, कुटेल, मुबारकाबाद, फेजअलीपुर माजरा, चैरा खालसा, बसी अकबरपुर, मलीकपुर, गड़ी खजूर, प्रेमनगर, मुंडीगड़ी, सदरपुर, भरतपुर, पीर बड़ौली, लालुपुरा, दारूलामा ततारपुर, बलहेड़ा, बड़सत, फरीदपुर, गढ़ीभरल, देवीपुर व कैरवाली तक तक यमुना का पानी आने की संभावना है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डीसी ने कहा कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल हैं। आमजन डरें नहीं बल्कि सचेत रहें।

डीसी अनीश यादव ने आमजन से अपील की है कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है या जिन इलाकों में पानी आने की संभावना है, वहां आमजन डर या भय की स्थिति न बनाए। किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन से संपर्क करें। जिला प्रशासन की टीमें लगातार ग्राउंड पर राहत व बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आमजन जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग करें।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि जिन स्थानों पर बाढ़ की वजह से मकानों में रहने का खतरा है, आमजन वहां पर रहने का जोखिम न लें। तत्काल जिला प्रशासन की टीमों को सूचना देकर सुरक्षित स्थानों पर जगह लें। डीसी अनीश यादव ने आमजन को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की है।