करनाल – किसी  भी आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति :उपायुक्त निशांत कुमार यादव

0
295

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, अब जिले में किसी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से पहले आयोजकों को अनुमति लेनी होगी।
उपायुक्त ने जारी बयान में कहा कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर व दो गज की दूरी जरूरी है। जो भी इन नियमों की अवहेलना करेगा, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए संबंधित बीडीपीओ से अनुमति लेनी होगी और शहरी क्षेत्र में नगराधीश से सादे कागज पर आवेदन करके अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि कार्यक्रम किसी हाल में है तो उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत की ही अनुमति दी जाएगी, 200 से ज्यादा व्यक्तियों को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। यदि बाहर कार्यक्रम है तो उसके लिए 500 लोगों की अनुमति रहेगी। कोविड के सभी निर्देशों की अनुपालना करना सभी आयोजकों की जिम्मेदारी रहेगी। यदि कहीं पर अनदेखी की गई तो आयोजकों के साथ बैंक्वेट हाल या सभा के मालिक के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसकी चैकिंग के लिए जिले में 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम संस्कार के समय भी 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल नहीं किए जाएंगे। यदि ऐसा किया गया तो शिवपुरी के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही बनेगी।
डीसी ने कहा कि स्कूलों में इन नियमों का दृढ़ता से पालन किया जा रहा है। अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चों को स्कूलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजारों में भी दुकानों पर भीड़ बढ़ रही है, सभी दुकानदार मास्क रखें, ग्राहकों को मास्क दें। यदि कोई दुकानदार अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला में 1950 हैल्प डेस्क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब फिर कन्टेंटमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, एनडीआरआई में एक कोविड सैंटर बनाया गया है। जैसे-जैसे मामले आ रहे हैं और कोविड सेंटर बनाए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। सोमवार को करीब 5500 लोगों ने टीका लगवाया है। अब टीकाकरण की संख्या जिले में 1 लाख 50 हजार के नजदीक पहुंच गई है। उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि जिनकी आयु 45 व 45 वर्ष से ऊपर है वह सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण जरूर करवाएं। टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है, अफवाहों से बचें।

डीसी ने कहा कि यदि जिले के लोग कोविड के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जिला प्रशासन को कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए और अधिक सख्ती करनी होगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे मास्क पहनकर बाहर निकलें, प्रतिदिन 400 चालान पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अधिकारियों द्वारा भी चालान करने शुरू किए जाएंगे।