करनाल – शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा देश के गौरव और सम्मान का प्रतीक- नरेंद्र गौरसी

0
69

करनाल – भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौरसी द्वारा आगामी 9 अगस्त को अंसध विधानसभा में होने वाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की तैयारियों बारे मे एक बैठक करनाल जुंडला मार्केट कमेटी कार्यालय में की गई।

इसके लिए जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र गोरसी ने किसान मोर्चा से जुड़े जुंडला मंडल अध्यक्ष शीशपाल, बल्ला मंडल अध्यक्ष जय कुमार राणा, असंध मंडल अध्यक्ष संजय दून, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राहडा, महामंत्री विनोद राणा सचिव, कृष्ण सेन मीडिया प्रभारी बब्बू के साथ बैठकर 9 अगस्त को होने वाली तिरंगा सम्मान यात्रा के लिए  योजना बनाई।

इस अवसर पर नरेंद्र गौरसी ने बताया यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है यह कार्यक्रम भारत की एकता अखंडता व स्वाभिमान को बनाए रखने वाले वीरों के सम्मान में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम है और इस यात्रा में शहर की सामाजिक संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं और राष्ट्र प्रेम से जुड़े नौजवान और बहने सम्मिलित होकर राष्ट्र भक्तों का मान सम्मान कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा अविस्मरणीय और ऐतिहासिक होगी क्योंकि इसमें प्रत्येक गांव से किसान बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और इस कार्य के लिए किसान मोर्चा गांव गांव जाकर किसानों को प्रेरित करेगा तिरंगा अभिमान है तिरंगा सम्मान है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे।