करनाल-कोरोना से मिलकर जीतेंगे जंग : साहिल शर्मा

0
50

करनाल- पूरा देश इस समय कोरोना संकट में फंसा है। इससे निकलने के लिए हम सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे और इससे जंग जीत पाएंगे। टीम साहिल कोरोना संकट के बीच अपने

कर्तव्य का पूरी तरह से निर्वहन करने में जुटी है और लोगों की निशुल्क भोजन सेवा की जा रही है। बुधवार को भी लगातार पांचवे दिन युवा नेता साहिल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने अस्पताल में जाकर यहां आने वाले कोविड मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरित किया और लोगों को कोविड्र के नियमों का पालन करने की अपील की। युवा नेता साहिल शर्मा ने बताया कि हर सामान पैक करके उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते बाजार बंद पड़े हैं। कोविड मरीजों को भोजन के लिए इधर-उधर न जाना पड़े और भोजन को लेकर उन्हें कोई परेशानी न आए इसी के मद्देनजर वह यहां पहुंचकर भोजन सेवा करते हैं। साहिल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को साथ चलने की जरूरत है। घर से बाहर न निकलें। केवल एमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलें, मास्क जरूर पहनें। इस अवसर पर मुनीश पाटिल, संदीप शर्मा, कार्तिक गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।