पानीपत -अपहरण और हत्या मामले में आरोपी युवक की अस्पताल में मौत  

0
201

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – देर रात साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पुलिस में हडकम्प मचा हुआ है।  लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतक साहिल पर अपने चाचा के बेटे कुणाल को फिरौती के लिए किडनैप कर हत्या करने का आरोप लगा था। ज्ञात हुआ है कि पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी साहिल की तबीयत बिगड़ती जा रही थी । बताया जा रहा है कि शूगर बढने के कारण उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां परिवार को अस्पताल में भर्ती होने का पता चलने पर परिजन भी पी.जी.आई पंहुच गये थे । लेकिन सूत्रो के अनुसार शूगर कन्ट्रोल से बाहर होने के कारण  साहिल को बचाया नही जा सका।

पिछले सप्ताह अपने ही चचेरे भाई  कुणाल  का अपहरण कर हत्या में गिरफ्तार साहिल की रोहतक पीजीआई में  ईलाज के दौरान मौत  के बाद परिवार में मातम छा गया है।  विगत सात जनवरी को साहिल ने  अपने दो दोस्तों  के साथ मिलकर अपने चाचा  के सोलह वर्षीय लडके कुणाल का अपहरण कर लिया गया था ,जिसकी साहिल ने रमण व कशिश की मदद से हत्या कर दी थी । बाद में कुणाल की हत्या के बाद आरोपियों ने पांच लाख की फिरौती के लिए कुणाल के पिता संजय को फोन किया था। बहरहाल शव मिलने के बाद पुलिस ने कुणाल के फोन की डिटेल के आधार पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हिरासत के दौरान ही आरोपी साहिल की तबीयत बिगड़ने से मौत होने से परिवार को दोहरा झटका लगा है। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।