पानीपत – 12 तोले सोने के गहने लौटा दिया ईमानदारी का परिचय

0
133

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आज ईमानदारी का परिचय देने वाले दोनो युवकों को प्रशस्ति-पत्र व एक-एक हजार रूपये का नगद ईनाम देकर सम्मानित किया है l

समाज में ईमानदारी आज भी जीवित है। जीटी रोड़ स्थित यूनियन बैक के बाहर विगत दिनों एक युवक का सोने के गहनो से भरा थैला गिर गया था। जिले के गांव कारद निवासी नवीन व उसके साथी बिजेन्द्र निवासी उटला ने यह सोनें के गहनों से भरा थैला मालिक को लोटाते हुए ईमानदारी की मिसाल कायम की है जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है ।

बैरिग कारोबारी सतीश महाजन निवासी सैक्टर-11 विगत दिनों युनियन बैक के लाकर से करीब 12 तोले सोने के गहने लेकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान गहनो से भरा थैला रास्ते मे गिर गया। यह गहनों से भरा थैला उसी दिन बैकं में साथियों के साथ आए कारद निवासी नवीन को मिल गया। इसके बाद उसने मालिक को तलाशने का प्रयास किया परंतु सफलता नही मिली। उसने अपने जानकार गांव उटला निवासी बिजेन्द्र को इस बारे बताया। अगली सुबह बिजेन्द्र सोशल मीडिया में खबर देखकर नवीन को बैक मैनेजर के पास लेकर पहुंचा और वहा से उन्होने बैरिंग कारोबारी सतीश महाजन का पता लिया और रेलवे रोड़ पर स्थित उसकी दुकान पर पहुंच गए। उन्होने सतीश महाजन से गहनों की पहचान करवाई और अगले दिन गांव कारद मे अपने घर पर सतीश महाजन को बुलाकर उनका गहनों से भरा थैला वापिस लौटा दिया। थैले मे करीब साढे 4 लाख रूपये कीमत के 12 तोले सोने के गहने थे। पुलिस अधीक्षक  सुमित कुमार  ने ईमानदारी दिखाने पर नवीन व बिजेन्द्र को आज अपने कार्यलय मे बुलाकर प्रशस्ति-पत्र व एक-एक हजार रूपये का नगद ईनाम देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अन्य लोगों के लिए भी यह दोनो मिसाल हैं l