पानीपत -ननकाना साहिब मामले के विरोध में मुस्लिम और  सिख समाज का एक साथ प्रदर्शन 

0
222

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत- ननकाना साहिब में हुई निंदनीय घटना का जहां पूरा देश रोष जता रहा है, वहीं आज पानीपत में भी आपसी भाईचारे के लिए मुस्लिम समाज ने सिख समुदाय के साथ सड़को पर उतरकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हुए कहा कि पकिस्तान, हिन्दू -मुस्लिम -सिख -ईसाई  का आपसी भाईचारा खराब करना चाहता है  लेकिन हिन्दूस्तान में मुस्लिम समुदाय ऐसा नहीं होने देगा , लोगो ने रोष मार्च निकलते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान ,मध्यप्रदेश व् उत्तरप्रदेश में  सिख समुदाय के साथ हुई  निंदनीय घटना पर कार्यवाही की मांग की।

सिख समाज ने सिख तीर्थ स्थल ननकाना साहिब पर पाकिस्तानी लोगों द्वारा की गई बेअदबी के विरोध में तेग बहादुर सिंह  गुरूद्वारे से एक रोष मार्च निकाला। जिसका समर्थन पानीपत के मुस्लिम समाज ने भी किया और कहा कि आपसी भाईचारा खराब करना चाहता है  पाकिस्तान जिसे हिन्दूस्तान के हिन्दू मुस्लिम बर्दाश्त नहीं करेंगे l  और हमारा समाज इसके लिए कोई भी कुर्बानी को तैयार है l  लोगों  ने सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए। डॉ मुनीश अंसारी , चेयरमेन हज कमेटी उतर भारत ,हरविंदर सिंह और इमरान खान  ने कहा कि धर्मस्थलों को बचाने के लिए हमें जान भी देनी पड़ी तो देंगे। हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग शहर में रोषमार्च निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और पानीपत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पकिस्तान में हुई घटना के साथ मध्यप्रदेश व् उत्तरप्रदेश में ुइ घटना पर भी कार्यवाही करने की मांग की।