पानीपत -बैंक के बाहर गिरा सोना आदमी उठाते हुए सीसीटीवी में  कैद

0
121

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लगभग 10  तोला सोना  लॉकर से  लेकर बाहर निकलते ही व्यक्ति ने कोट की जेब में डाला, लेकिन सोना जेब में नही डला और  बाहर ही गिर गया l  गाड़ी में बैठने पर पता चला कि उनकी जेब में सोना नहीं है  l व्यक्ति वापिस बैंक के पास पहुंचा और सोना तलाश किया, लेकिन सोना नहीं मिला । बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में अज्ञात आदमी सोना उठाते हुए कैद हो गया ,पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच में जुट गई है ।

सतीश महाजन बीते रोज  शाम को 4:00 बजे के आसपास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर से 10  तोला सोना  लेकर  जैसे ही बाहर निकले और उन्होंने कोट की जेब में डाला  ,लेकिन जैसे ही वह  अपनी गाड़ी में बैठा तो सोना जेब में नहीं था,  शायद वह जेब में गया ही नहीं था और वहीं गिर गया , सतीश महाजन ने  बैंक के बाहर तलाशने पर  वहां सोना नहीं मिला और बैंक से मदद मांगी  तो सीसीटीवी  फुटेज में  एक व्यक्ति सोना उठाते सामने आया l  उन्होंने मामले की शिकायत सिटी थाने में दी है  ,जाँच अधिकारी सेठन पाल एसआई ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 10  तोला सोना निकाल कर बाहर आया था और किसी ने उसको गिरने पर उठाया है उन्होंने  फुटेज हमें दी है उसके माध्यम से जल्दी उसे ढूंढ लिया जाएगा l