पानीपत- पानीपत स्वच्छ भारत मिशन योजना में नंबर वन के अवार्ड से नवाजा गया

0
102

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पानीपत जिला उत्तरी क्षेत्र में नंबर वन के अवार्ड से नवाजा गया । फिल्म स्टार आमिर खान ने पानीपत की एडीसी प्रीति को यह सम्मान देकर सम्मानित किया। टीम में काम करने वाले सभी 30 अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने जिम्मेदारी निभाई  थी । पानीपत जिले के 180 गांव से 20530 किलो प्लास्टिक कचरा व सामूहिक गड्ढे बनवा कर और गांव को खुले शौच मुक्त बनाकर पानीपत जिले को यह सम्मान मिला है । कहा जा रहा है कि अभी और काम बाकि है नंबर एक की पोजीशन को लंबे समय तक  कायम रखना है , कि अभी 100 परसेंट काम नहीं हुआ ।अब प्लास्टिक पर काम कर जल्द प्लास्टिक की सड़क बनाएंगे l

स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत  फिल्म स्टार आमिर खान ने पानीपत की एडीसी प्रीति को सम्मानित किया ।उनके सम्मान से उतरी भारत में पानीपत एकमात्र ऐसा जिला बना जिसे यह सम्मान मिला है ।
एडीसी प्रीति ने कहा कि सभी ने मिलकर इस में अपना सहयोग दिया है ।उन्होंने कहा कि अभी 100% काम नहीं हुआ है ।अभी बहुत काम बाकी है और जो सफाई अभियान की मुहिम हमने छेड़ी है इसे निरंतर लगातार बनाकर रखनी है। क्योंकि सबसे बड़ी बात उसे मेंटेन करना बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैन पर हम  काम कर रहे है। महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान से प्रीति गदगद है। उन्होंने कहा ग्रामीण महिलाओं ने सहयोग  बहुत दिया। लेकिन उनके व्यवहार को बदलना बहुत मुश्किल है, हमने उनके व्यवहार को बदला है तभी महिलाओं की भूमिका अहम रही । इस पूरी टीम में दो महिलाओं ने भी अहम रोल अदा किया l सुमेधा एमआईएस और  रितु मलिक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इस अवार्ड मिलने से बहुत खुश हैं  l

उन्होंने कहा कि टीम मुझे जितना भी काम देती थी उसको मैं  टाइम से पहले कंप्यूटर में अपलोड कर उसे आगे भेज दी थी और जिसका यह परिणाम हुआ कि हमें यह अवार्ड मिला l उधर पूरे प्रोग्राम की मैनेजिंग और ब्लॉक की कोऑर्डिनेटर रितु मलिक ने कहा कि हमें अवार्ड मिलने से बहुत खुशी है l
परियोजना अधिकारी जगमिंदर ने भी इस अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है और ग्रामीण परिवेश में जो ग्रामीणों को शौच मुक्त किया है जिसमें सबसे बड़ा कारण इस अवार्ड मिलने को रहा
अहमद वारिस अधिकारी ने कहा कि हम प्लास्टिक को पूरी तरह से गांव में बैन कर रहे हैं और अब जल्दी प्लास्टिक से सड़कों का निर्माण करेंगे जिस केपीडब्ल्यू के साथ हमारी बातचीत हो गई है और जल्दी इसके परिणाम सामने आने वाले हैं l