पानीपत-जज से नाराज वकीलों का दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड

0
128

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत में वकीलों की जज से नाराजगी बढ़ती जा रही है l वकीलों ने जज पर साथी वकील के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए l  नाराज वकीलों ने बार एसोसिएशन में दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड करने का फैसला लिया l जिससे आम आदमी को  भारी परेशानी हुई l  वकीलों ने कहा जब तक जज का तबादला नहीं होता या जज बार में माफ़ी नहीं मांगते वर्क सस्पेंड जारी रहेगा।

पानीपत के न्यायालय में जिला जज द्वारा कोर्ट में मामले की सुनवाई दौरान उनकी फाइलों को फेकने के बाद वकीलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है l  लगातार दो दिनों से सभी वकीलों ने किसी भी जज की कोर्ट में जाने से रोक लगा दी है l आज फिर बार एशोशिएशन में सभी वकील इकठा हुए और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि  जब तक जज साहब अपनी गलती नहीं मानते या उनका तबादला नहीं होता वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी l वंही वकीलों की इस लड़ाई में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पता नहीं लड़ाई कब तक चलेगी l