इंद्री -नागरिक हस्पताल में डेंगू दिवस के अवसर पर पौधा रोपण

0
194
रिपोर्ट -मैनपाल /इंद्री – नागरिक हस्पताल में डेंगू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन रमेश कुमार ने अस्पताल  में पौधा रोपण कर हस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल के स्टाफ नर्स व् डॉक्टरों को डेंगू से बचने के उपाय बताये। नागरिक हस्पताल के एस एम ओ डॉ दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन रमेश कुमार ने अस्पताल  पौधा रोपण किया कर कहा की पेड पोधो से हमें खुली सांस मिलती है जिनकी वजह से आज हम खुले में सांस ले रहे है उन्होंने कहा की हमें ज्यादा से ज्याद पेड पौधे लगाने जरुरी है। सिविल सर्जन ने अस्पताल का निरीक्षण  भी किया और स्टाफ और डॉक्टरों को डेंगू से बचने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा की डेंगू से कैसे बचा जा सकता है। सिविल सर्जन रमेश कुमार ने बताया की अपने आस पास व् घरो में गन्दगी इकठा न होने दे सफाई का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा की अगर दो या तीन दिन से ज्यादा बुखार आता है तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में आकर चेकअप कराये। इस अवसर पर उनके साथ फार्मासिस्ट नवीन कुमार ,डॉ पंकज कम्बोज ,सुरेंदर ,विपिन आदि अस्पताल के सभी स्टाफ मौजद रहे।