Karnal:चुनावों में जमानत जब्त होती देख बौखलाए कुलदीप शर्मा : जगमोहन आनन्द

0
862
Jagmohan Anand

करनाल –  आज कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने भाजपा पर व्यापारियों से जबरन पैसा इक्कठा करने का आरोप लगाया तो साथ ही जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने पलटवार किया और कहा कि अपनी हार देखकर बौखलाए  कुलदीप शर्मा भाजपा पर बेबुनियाद आरोप मढ़ रहे हैं। कुलदीप शर्मा द्वारा लगाए जा रहे जबरन उगाही के आरोप तथ्यों से परे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे मीडिया के समक्ष एक भी करनाल का ऐसा व्यक्ति सबूत के तौर पर पेश करे कि जो कहे कि भाजपा के किसी भी पदाधिकारी ने शहर के किसी भी व्यापारी से जबरन एक भी रुपया भी जबरन वसूला हो? अन्यथा वह लोकसभा चुनावों से हार मानकर पीछे हटे और अपने घर पर बैठे। आनन्द ने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को अपनी जमानत बचाने के भी लाले पड़े हैं इसलिए वह अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कौशिक कर रहे हैं जिसमें वह कतई भी कामयाब नहीं होंगे। आनन्द ने कहा कि भाजपा की सरकार एक ईमानदार सरकार है और अगर कुलदीप शर्मा के पास कोई इस प्रकार के साक्ष्य है तो उन्हें ये प्रैस कान्फ्रेंस में मीडिया के सामने पेश करने चाहिए थे।  आनन्द ने कुलदीप शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज किया और औछी राजनीति करने का आरोप लगाया।