करनाल – प्रशासन को क्यों काटने पड़ रहे हैं बिना मास्क वालों के चालान

0
148

करनाल –  लॉकडाउन 5 शुरू हुआ है जो 30 जून तक लागू रहेगा लेकिन इसे अनलॉक 1 का नाम दिया गया है क्योंकि ये लॉकडाउन कम अनलॉक 1 ज्यादा है l महीने भर की इस अवधि के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है l  आसान भाषा में कहें तो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सभी चीजों के लिए सभी छूट दी गई है लेकिन कुछ शर्तें लागू हैं जैसे ग्लव्स ,मास्क पहनना, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना और रात के समय कर्फ्यू आदि l

शहर में अनलॉक 1 शुरू होने से पहले प्रशासन और पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों पर सख्ती कर चालान किये  l लोगों को मास्क की जरूरत की खुद समझ होनी चाहिए लेकिन लोगों को पुलिस प्रशासन को समझना पड़ रहा है की मास्क पहनें l लोगों के न समझने की वजह से प्रशासन को  बिना मास्क के लोगों के चालान करने पड़ रहे हैं , मतलब सख्ती कर उनको समझाना पड़ा कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना बहुत जरूरी है l यानि जान है तो जहान है l शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे है और बाजार खुलने की भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पूरी छूट मिल गई है l अब सभी लोगों का अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए मास्क पहनने समेत सभी नियमों का पालन करना जरूरी है l
जिले में पुलिस और प्रशासन की चार टीमों ने मिलकर 29 मई से 1 जून तक  972 लोगों के चालान किये l बिना मास्क के लोगों से 500 रूपये का चालान वसूला गया l उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्वयं घंटाघर चौंक पर बिना मास्क पहने लोगों के चालान किये और बिना मास्क घर से न निकलने की अपील भी की l अनलॉक 1 में भले ही छूट मिल रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती से बेहतर है हमें खुद सभी नियमों का पालन करना चाहिए । उपायुक्त के निर्देशानुसार अनलॉक 1.0 में जनता को रियायतें शर्तों के साथ दी गई हैं। जिनका शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा।