Nainital – भारत ने कभी दूसरे देश पर कोई अतिक्रमण नहीं किया – सांसद अजय भट्ट

0
67

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – भारत की ओर से लिपुलेख तक सड़क बना दिये जाने के बाद तल्ख तेवर दिखा रहे नेपाल ने सीमा विवाद के बीच दुस्साहस दिखाते हुए नया नक्शा जारी किया है। जिसमें भारत के कालापानी लिपुलेख और लिपियाधुरा को अपना हिस्सा बताया है। खटीमा पहुंचे नैनीताल सांसद अजय भट्ट जी ने बताया कि  नेपाल देश द्वारा उठाये जा रहे कदम पर दोनों ही देशों को बातचीत कर हल निकाला जाएगा और उन्होंने बताया कि भारत ने कभी भी विस्तारवादी नीति नही रही है और न कभी भारत ने दूसरे देश पर कोई अतिक्रमण किया जो भी कार्य किये है अपने ही देश मे किये गए है। वही अजय भट्ट ने कहा उत्तरखण्ड लाकडाउन में दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड प्रवासियों पर काँग्रेस राजनीति कर रही है। इस आपातकाल में कांग्रेस और अन्य विपक्षी लोगों सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए।