नैनीताल -जिला कारागार में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट

0
83

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – जिला मुख्यालय में आज कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। नैनीताल जिला कारागार कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां एकमुश्त 54 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाये गये लोगों में 18 से 73 वर्ष की उम्र तक के बंदी भी शामिल हैं।
नैनीताल जिला कारागार को नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों के नए विचाराधीन बंदियों को 14 दिन रखने के लिए क्वारन्टाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यहां इस अवधि में बंदियों की कोरोना की जांच कराई जाती है, और उनके कोरोना की जांच में संक्रमित न पाये जाने पर उन्हें अन्य जेलों में भेजा जाता है। इसी कड़ी 9 सितंबर को यहां 18 से 26 अगस्त तक आए 73 बंदियों की कोरोना जांच कराई गई थी, इनमें से 53 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक बंदी को शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया। उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वह भी पॉजिटिव पाया गया है। पीएमएस के.एस. धामी ने बताया सभी को जिला कारागार में क्वारन्टीन किया गया है। उन्होंने कहा लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय सभी को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइनों का पालन करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके।