नैनीताल – जिलाधिकारी ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पोलियो प्रतिक्षण अभियान सफल बनाने की अपील की

0
78

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल -सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान आगामी 20 से 26 सितम्बर, तक आयोजित होगा। यह पोलियो प्रतिक्षण अभियान जनपद के चार विकास खण्डों में हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग व भीमताल ब्लाक में आयोजित होगा। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने  के लिये जिलाधिकारी सविन बंसल ने वीडियों कांफेेंसिग के माध्यम से जिला टास्क फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए
कहा 05 वर्ष के शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक अनिवार्य रूप से पिलाई जाए, कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संवेदनशील स्थानों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी 0 से 05 वर्ष तक का बच्चा पोलियो खुराक पीने से छूट न पाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी, मास्क, सैनेटाइजर व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाये।