Panipat :स्कूल बस चालक व् संस्थान की गलती ने ली एक बच्चे की जान

0
314

पानीपत – पानीपत में एक मासूम की बस चालक व् स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई l आसन गांव के पास ब्रेकर पर बस उछली और सीट के नीचे रखा लकड़ी का फट्टा सरकने से मासूम कार्तिक नीचे गिर गया और टायर के नीचे कुचलने से उसकी मौत हो गई l इस घटना से नाराज लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ कर डाली l पुलिस ने मोके पर पहुंचकर लोगो को शांत किया l आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है l पानीपत बाबा जोध सचियार स्कूल की बस के अंदर बैठ कर कार्तिक का परिवार सत्संग सुनने आसन आया था ,लेकिन बस के अंदर बस के पीछे कंडक्टर सीट के पास बस का फर्श टूटा हुआ था ,जिसके ऊपर एक लकड़ी का फट्टा लगा रखा था ,लेकिन बस जैसे ही चली चलने के कुछ देर बाद बच्चा उस फट्टे से होते हुए आगे निकल निकलकर बस में नीचे गिर गया और बस का पिछला टायर कार्तिक के ऊपर से गुजर गया, जिसके कारण कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर परिजनों का कहना है कि बस में इस तरीके की लापरवाही कभी भी देखने को नहीं मिली, जहां बाबा जोध सचियार की बस स्कूल के लिए भी चलती हैं ,जिनका खुद का निजी स्कूल भी है यह घटना अपने आप में बहुत कुछ बयान कर देती है, बस में किस तरीके से लापरवाही बरती जा रही है टूटे हुए फर्श के ऊपर लकड़ी का फट्टा रखकर चलना कहां की जिम्मेदारी है वहीं डीएसपी बिजेंदर का कहना है कि किसी भी तरीके की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ,परिवार में इस घटना को लेकर आक्रोश है वही उनका रो रो कर बुरा हाल है वह बार-बार बस चालक को कोस रहे हैं l