Sonipat:खेत में लगी आग की लपटों में फंसी महिला की झुलसने से मौत

0
393
रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत- गोहाना के नज़दीक गांव बड़ौता में खेतों में लगी आग में झुलसने से एक महिला लपटों में घिर गई और उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति व तीन बेटों के साथ गेहूं की कटाई कर रही थी। इसी दौरान आग की लपटों में फंस गई। उसके पति व बेटों ने भागकर जान बचाई। इस दौरान महिला भागने लगी तो वह ठोकर लगने के चलते गिर गई और फिर बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गई।
गांव बड़ौता निवासी सेवा राम अपनी पत्नी मीना (38) के साथ गेहूं की फसल काटने गया था। उनके साथ उनके तीन बेटे मोहित (19), साहिल (17) व बॉबी (15) भी फसल की कटाई कर रहे थे। इसी बीच गांव बड़ौता के पास ड्रेन के निकट लगी आग आसपास के क्षेत्र में फैल गई। जब आग सेवाराम के खेत तक पहुंच गई तो उन्हेंं आग का पता लगा। आग के चलते काफी धुआं फैल गया था। जिस पर सभी खेत से उठकर आग से बचने के लिए एक भागने लगे। सेवाराम व उनके तीनों बेटे पास ही फसल कटे हुए खेत में भागकर चले गए। इसी बीच मीना जब भागने लगी तो वह ठोकर लगने के चलते गिर गई और उसके बाद वह आग की लपटों में झुलस गई। जिसका पता लगने पर सेवाराम व अन्य ग्रामीण उसे लेकर गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आगजनी में महिला की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।