Sonipat News: कुख्यात राजेश बवाना गैंग के सदस्य पुलिस ने घेरे तो एक ने किया सुसाइड, महिला समेत तीन गिरफ्तार

0
726

रिपोर्ट -सुरेन्द्र/सोनीपत सोनीपत के खरखौदा कस्बे के गांव सैदपुर के पास खेत में बने कमरे में लूट का षड्यंत्र रच रहे कुख्यात राजेश बवाना गैंग के सदस्यों को पुलिस ने घेरा तो एक बदमाश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से गैंग के दो सदस्यों समेत एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहचान दिल्ली के गांव कटेवड़ा निवासी अभिषेक उर्फ शेखू व पूठ कलां निवासी सन्नी डबास के रूप में हुई है। वहीं आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान होलंबी कलां निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की मां का आरोप है कि उसके बेटे को दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने मार डाला।
एएसपी डा.अर्पित जैन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सैदपुर चौकी प्रभारी संजय कुमार सोमवार देर रात गश्त पर थे। रात ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर के खेत में बने कमरे के अंदर राजेश बवाना गैंग के बदमाश लूट का षड्यंत्र रच रहे है। जिस पर पुलिस ने अलग-अलग पार्टी बनाकर घटनास्थल पर रेड की थी। पुलिस ने कमरे को चारों तरफ से घेरने के बाद बदमाशों को ललकारा तो दो युवक कमरे से बाहर आ गए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो इसी बीच कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब पुलिस अंदर गई तो वह युवक मरा पड़ा था। उसे कनपटी के पास गोली लगी थी। उसके पास ही देशी पिस्टल पड़ी थी। युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई। वहीं कमरे में एक महिला भी मौजूद थी। जिसकी पहचान रोहिणी दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। युवकों ने अपना नाम अभिषेक उर्फ शेखू व कुतुबगढ़ निवासी मोहित के रूप में दी। हालांकि जांच में सामने आया कि युवक पूठ कलां का रहने वाला सन्नी डबास है। दोनों आरोपी राजेश बवाना गैंग के सदस्य है। साथ ही मनीष भी राजेश बवाना गैंग से जुड़ा था। उनके पास से दो पिस्टल व 11 कारतूस मिले है। महिला के बारे मेंं जानकारी जुटाई जा रही है कि वह काल गर्ल थी या गैंग से जुडक़र लूटपाट की वारदात करने आई थी। वहीं मामले की सूचना के बाद एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उधर, थाने में पहुंची मनीष की मां लक्ष्मी ने दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने मिलकर उसके बेटे को मार डाला है।