आगरा – फ्लाई डाइनिंग में बैठकर पर्यटक करेंगे अब ताजमहल का दीदार

0
171

रिपोर्ट -नसीम/अहमद /आगरा -दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं , वहीं अब इसमें चार चाँद लग गया है । एडवेंचर पर्यटक 150 फ़ीट की ऊंचाई से अब ताज महल का दीदार कर सकेंगे। पर्यटक फ्लाई डाइनिंग में बैठकर 150 फ़ीट की ऊंचाई तक जाएंगे और ताजमहल की खूबसूरती को निहार सकेंगे। साथ ही हवा में खाने का भी लुफ़्त उठा सकेंगे। इस एडवेंचर के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं l  पर्यटक ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ ही साथ म्यूजिक का लुत्फ भी ले सकेंगे l
फ्लाई डाइनिंग में बैठकर एक बार मे 24 पर्यटक एक साथ 150 फ़ीट की ऊँचाई तक जाएंगे l जहाँ से वो ना सिर्फ ताज का दीदार करेंगे साथ ही लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे l व्यंजन भी पर्यटकों की पसंद के हिसाब से होंगे l 150 फ़ीट की ऊँचाई पर आपको फाइव स्टार होटलों के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा l पर्यटक देख सकेंगें 150 फ़ीट की ऊँचाई से कैसी दिखती है ताज नगरी l
पर्यटक भी 150 फ़ीट की ऊँचाई से ताज का दीदार करके काफी उत्साहित दिखे उनका कहना था कि हमने ऐसे टीवी पर ही देखा है पहली बार ऐसा एक्सपीरिएंस हुआ है जो कि वाकई ला जवाब है..आसमान से ताजमहल और भी खूबसूरत नजर आता है। 150 फ़ीट की ऊँचाई से ताजमहल का दीदार करने के बाद ये पर्यटक भी कह रहे थे  वाह ताज……कोशिश सिर्फ ये है कि इस प्रयास से पर्यटकों को कुछ नया अनुभव हो सके और लोग भी ताजमहल की खूबसूरती को काफी ऊँचाई से अपने कैमरे में कैद कर सकें  ।