आगरा -पुलिस ने किया 36 से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा

0
388

रिपोर्ट -नसीम अहमद/आगरा -आगरा पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है l इसी क्रम में शमशाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है l पुलिस 36 से अधिक चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है l पुलिस ने मास्टरमाइंड गैंग के सरगना भगवान सिंह और करतार समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है l इनके कब्जे से 30 किलो चांदी लाखों की लोंग दो बोलेरो एक बाइक और तीन तमंचे बरामद किए हैं l बरामद की हुई रकम की कीमत लगभग ₹55 लाख  बताई जा रही है पकड़ा गया गैंग का सरगना भगवान सिंह पुलिस रिकॉर्ड में 25000 का इनामी है l

एसपी देहात रवि कुमार ने मीडिया को बताया ,29 दिसंबर 29 दिसंबर 2019 को एक थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी इस घटना का पुलिस ने बहुत ही अच्छे ढंग से अनावरण किया जिसमें सीओ फतेहाबाद एसओजी टीम सर्विलांस टीम इस घटना के संबंध में काफी तथ्य सामने आए हैं l इस पूरे गैंग में कुल 9 लोग हैं इसमें मुख्य किरदार भगवान सिंह और दूसरा करतार है यह लोग इतने बड़े स्तर पर चोरियां करते हैं l इन बदमाशों को खुद ही यह नहीं पता है कि हम अब तक कितनी छोरियां और लूट डकैती आ कर चुके हैं पुलिस की अभी तक पूछताछ में इन्होंने 36 चोरियों को कबूला है मेरे द्वारा आसपास के जिलों में भी इंफॉर्मेशन दे दी गई है l आंकड़ा यह लगाया जा रहा है कि इन्होंने 100 से अधिक चोरी और लूट की है आंकड़े जैसे ही आएंगे अवगत कराया जाएगा यह गैंग अंतरराज्जीय है l