आगरा – अवैध पार्किंग वसूली के विरोध में संजय प्लेस के व्यापारियों का आंदोलन

0
65

रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा -अवैध पार्किंग वसूली के विरोध में संजय प्लेस के व्यापारी पिछले लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं । व्यापारियों की सभी पार्किंग का ठेका नगर निगम-नवीन आगरा ने असंवैधानिक रूप से न्यायालय में वाद लंबित होने के बाबजूद भी अपने चहेतों को वसूली के उद्देश्य से उठा दिया है । पार्किंग ठेकेदार द्वारा संजय प्लेस बाजार में अपने असमजिक गुंडों के द्वारा जबरन अवैध वसूली का प्रयास किया जा रहा है । जबकि इस विषय पर व्यापारी न्यायालय में केस लड़ रहे हैं और पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं । इस विषय में व्यापारी पहले अपने भाजपा के सांसद , विधायक और मेयर और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा रख चुके हैं परंतु सत्ता के मद में चूर भाजपा के किसी भी जन प्रतिनिधि अथवा संगठन के किसी पदाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या को नहीं सुना न ही समाधान का कोई प्रयास किया । ज्ञातव्य हो कि संजय प्लेस आगरा का व्यावसायिक ह्रदय स्थल है और यहां कार्यरत अधिकांशतः व्यापारी भाजपा के प्रति ही आस्थावानऔर निष्ठावान सदस्य है परंतु भाजपा के नेतृत्व की उदासीनता और भाजपा शाषित नगर निगम-नवीन आगरा के उत्पीड़न से त्रस्त होकर आज धरना स्थल पर कुल 1123 व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को प्रेषित कर दिया है ।