UPSC में टॉप-5 आने वाले में से 3 हरियाणवी

0
343

सुरेंदर /सोनीपत – यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज एग्जाम-2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं । इस एग्जाम में  टॉप-5 में तीन हरियाणा के हैं। हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्‌टी ने देशभर में टॉप किया है। सोनीपत की अनु कुमारी दूसरे, सिरसा के सचिन गुप्ता तीसरे और नारनौल के प्रथम कौशिक पांचवें स्थान पर रहे। अनु कुमारी ने एग्जाम के लिए मौसी के घर पर ऑनलाइन कोचिंग ली। टॉप-10 में सिर्फ दो महिलाएं हैं, जबकि टॉप-25 में आठ है। शारीरिक विकलांग श्रेणी से परीक्षा देने वाली सौम्या शर्मा नौंवे स्थान पर रही हैं। विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 990 उम्मीदवार सफल रहे। इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं हैं l

अनु ने सोनीपत से 12वीं करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स किया। आईएमटी नागपुर से फाइनेंस और मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद गुड़गांव में एक कंपनी में नौ साल नौकरी की। प्री-एग्जाम में एक अंक से चूकने के बाद नौकरी छोड़ दी। फिर डेढ़ साल के बच्चे को मां के पास छोड़ा और खुद मौसी के घर रहकर तैयारी की। ऑनलाइन कोचिंग ली।

यूपीएससी का परिणाम घोषित होने के वक्त सचिन गुप्ता दिल्ली में थे। उनके पिता सुदर्शन गुप्ता और मां सुषमा गुप्ता के साथ बाकी परिवार किसी शादी में भठिंडा गया हुआ था। सचिन ने फोन पर बताया कि एक बार पहले भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी थी। उसमें 575वीं रैंक आया। लेकिन, आईएएस बनने की जिद दिमाग में सवार रही। इसके चलते वह लगातार 18 घंटे पढ़ाई करने लगे।

नारनौल के झगडोली गांव के प्रथम ने महेंद्रगढ़ में बारहवीं पास की। उसके बाद पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की। बीटेक होने के बाद आईएएस बनने की सोची और तैयारियां शुरू कर दी। उनके पिता नरेंद्र कौशिक एक्साइज डिपार्टमेंट में हैं और मा राजबाला स्कूल में लेक्चर। पिता ने बताया कि प्रथम को पूरा भरोसा था कि वे इस बार एग्जाम पास करेंगे l