नैनीताल- नैनीताल में आर्मी कैंट क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी

0
291

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल  – उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज नैनीताल से सटे आलू खेत समेत आर्मी कैंट के क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग गई जिसमें पूरा जंगल जलकर खाक हो गया वहीं जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका जिससे एक बार से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, फायर सीजन से पहले जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए नैनीताल वन विभाग के द्वारा लाखों दावे किए जा रहे थे इस बार जंगलों में आग नहीं लगेगी और जिन स्थानों पर आग लगेगी उन पर त्वरित रूप से काबू पा लिया जाएगा, लेकिन फायर सीजन के पहले दिन ही जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग का कोई भी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं मौजूद रहा तो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग के दावे धरातल पर कितने सटीक हैं और जंगलों को आग से मुक्त रखने के लिए वन विभाग किस तरह तैयार है।

हालांकि जंगल में आग लगते ही भारतीय सेना के जांबाज सैनिक पूरी तरह से मुस्तैद दिखे और जंगल में लगी आग पर कुछ ही घंटों के भीतर काबू पा लिया।