नैनीताल -फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट व एसडीआरएफ जवानों ने खाई में गिरे छात्र की बचाई जान

0
221

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -आज दोपहर के समय फायर स्टेशन नैनीताल को गैरखेत नारायण नगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना मिली l सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दुर्गम खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सुखद बात यह रही कि बचाव दल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते घायल छात्र को समय पर उपचार मिलने से उसे बचा लिया गया |
नैनीताल से रेस्क्यू टीम जब आवश्यक संसाधनों सहित घटनास्थल पर पहुंची तो मालूम हुआ कि सनवाल स्कूल नैनीताल का छात्र आयुष पहाड़ी से फिसलकर गिरा और चोटिल हो गया। फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट व  एसडीआरएफ जवानों द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाकर उक्त दुर्गम खाई में बमुश्किल पहुंचकर घायल को स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट सुरक्षित निकाला तथा SDRF के वाहन से ही जिला अस्पताल नैनीताल भिजवाया।