अजमेर – अंधविश्वास में महिला की मौत ,6 लोग गिरफ्तार

0
156

किशोर सिंह/ अजमेर  -राजस्थान के केकड़ी में हुआ महिला के साथ दिल दहला देने वाला मामला , महिला को डायन बना कर किया गया लोगो द्वारा  इतना प्रताड़ित की महिला की हुई मौत , यह मामला है केकड़ी का है जहाँ विधवा ( बेवा ) महिला के साथ अत्याचार किया गया है l  इस मामले में थाने द्वारा  आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गयी है हालांकि यह राजस्थान में घटित होने वाला कोई पहला मामला नहीं है जहाँ महिला को डायन बता कर प्रताड़ित किया गया l

भैरू बाबा की आड़ में 2 अगस्त को दलित कन्यादेवी रेगर पत्नी स्वर्गीय छीतरमल रेगर पर रात पर अत्याचार किये गए जिसके चलते 3 अगस्त को महिला की मौत हो गयी ! डायन बता कर महिला को मल मूत्र पिलाया गया , धधकते हुए अंगारो पर बिठाया गया , जंजीरो से मारा गया , हाथ तोड़ दिया गया पीट पीट कर सितम यही तक नही रुका महिला को गंदी नाली का पानी तक पिलाया गया l  कन्यादेवी रेगर के पति के पिछले महीने की मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते दलित महिला कुछ दिनों से बीमार रहने लगी थी I रिश्तेदारों ने अंधविश्वास के चलते बीमारी का कारण महिला में किसी डायन लो आना बताया और महिला का उपचार भेरू बाबा के भाव के जरिये ठीक होने का मन बनाते हुए उसे ले गए  l

डायन बता कर महिला को कही यातनायें  दी गयी जिसके चलते दलित महिला की मौत हो गयी I अपने गुनाहों को छुपाने के लिए आरोपियों ने आनन फानन में महिला का दाह संस्कार कर दिया I महिला की मौत पर मंच पटेलो ने भी लीपापोती कर दी और आरोपियों को सजा देने की बजाय गायों  को चारा डालने व पुष्कर सरोवर में स्नान करने को नसीहत देकर मामले को रफा दफा कर दिया !यह मामला जब उजागर जब महिला के पुत्र में चाइल्ड लाइन अजमेर को पुरे मामले के बार मे जानकारी दी जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम में त्वरित कार्यवाही करते हुए केकड़ी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाया I

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में 6 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है गाँवों में यह घटनाएं अधिक होती है लेकिन जिला पुलिस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ त्वरित करते हुए देर रात सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायगी l

चाइल्ड केयर लाइन की कोर्डिनेटर करुणा फिलिप ने बताया की हमारे पास कॉल आया और इस मामले की मृतका के बेटे ने जानकारी दी की उसकी माँ के साथ दर्दनाक कृत्य हुआ है जिस पर हमारी संस्था से थाने पर अजमेर एसडीएम से बात करी और इस मामले में जल्द कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन मामले को उजागर नहीं किया गया इसके साथ ही पंच पटेलो ने भी इस मामले को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी मामला मिडिया में उजागर होने के बाद इस पुरे मामले को उठाया गया उसके बाद देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है l