नैनीताल – दीपावली पर हैंडमेड डिजाइनर कैंडिल बनी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

0
265

रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल – दीपावली में मोमबत्ती का अपना विशेष महत्त्व होता है । नैनीताल में दीवाली के लिए इनदिनों मोमबत्ती व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कई तरह कि केंडिल बाज़ार में उतारी हैं । लक्ष्मी पूजा के दिन मन्दिर, घर के आँगन, व्यापारिक प्रतिष्ठान और दूसरी जगहों में कैंडिल जलाई जाती है जिसे शुभ माना जाता है ।

बाजार में इन दिनों फ्लोटिंग कैंडिल, अरोमा कैंडिल, सेंटेड केंडिल, टैडी कैंडिल, आइसक्रीम कैंडिल, बॉल कैंडिलो के अलावा कई तरह की गिफ्ट कैंडिलो से बाजार पटा हुआ है । निर्माताओं ने विशेष तौर पर दीवाली कैंडिल थाल बनाकर ग्राहकों के लिए एक सस्ता और अच्छा विकल्प तैयार किया है । नैनीताल में बनी हैण्ड मेड कैंडिलो कि डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अच्छी खासी है । कैंडिल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की मानें तो चायना में मशीनों से बनी कैंडिलो के मुकाबले नैनीताल में बनी हैण्ड मेढ़ कैंडिल लंबे समय तक अपने मूल स्वरूप में बनी रहती है । यहाँ आने वाले पर्यटकों को यहाँ कि हैण्ड मेड कैंडिल अपनी तरफ आकर्षित करती है ।  योगेश मल्होत्रा, दुकानदार ने बताया कि नैनीताल में कारीगरों द्वारा बनाई जाने वाली इन कैंडिलो में किसी भी हानिकारक मोम या रंग का इस्तेमाल नहीं जाता है । इन व्यवसाइयों का कहना है अगर राज्य और केंद्र सरकार उनके लिए पैकिंग और इससे जुड़े लोगो को सुविधाओं पर ध्यान दे तो यहाँ कि कैंडिल चायना की कैंडिलो को पीछे छोड़ देगी और इससे स्थानीय युवाओ को रोजगार भी मिलेगा।