पानीपत – बरसात से किसानो का सोना हुआ पानी-पानी, अनाज मंडी शैड बना ट्रान्सपोर्ट सेन्टर

0
616

सुमित / पानीपत  -आज सुबह आयी बरसात ने किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे बना दी है ,अचानक आयी तेज बरसात ने खेत और मंडियों में पड़े किसान के सोने पर  पानी फेर दिया है l जिससे परेशान किसानों ने प्रशासन की खराब व्यवस्था को दोषी बताया है l  मंडियों में किसानो के लिए कोई सुरक्षित सुविधा नहीं है जिस कारण खुले में ही अनाज को डालना पड़ता है l किसानो का कहना है कि समय पर उठान न होना व् शैडों की कमी उनके लिए बड़ी समस्या बन चुकी है l

किसान की साल भर की मेहनत , किसान का सोना खेत में पककर तैयार है और मंडियों में गेहू की आवक शुरू हो चुकी है ,लेकिन आज सुबह आयी भारी बरसात ने जंहा किसान का खेतो में खड़ा व् कटा पड़े अनाज को भिगोकर किसान की चिंता बढ़ा दी है वहीं ,पानीपत की अनाज मंडी में खुले में पड़ा किसानो का अनाज भी ढकने के लिए तरपाल जैसी सुविधा नहीं होने के चलते हो गया पानी पानी ,किसान सिर्फ आपने भीगते अनाज को देखने के सिवाय कुछ भी करने में लाचार हैं  ,वंही मंडी में आये बुजुर्ग किसान का  कहना है कि मंडी  को रात भर अपने अनाज की सुरक्षा खुद करनी पड़ती है मंडी के आढ़तियों ने भी मंडी के अधिकारियों  की शिकायत बताते हुए कहा कि बार बार अवगत करने के बाद भी मंडी में कोई सुरक्षा कर्मी या चौकीदार नहीं है ,जहाँ मौसम किसान को तड़फा रहा है वंही चोर भी किसानो के लिए सिरदर्द बना है।

किसान और समस्या व् कुदरती आफतो का चोली दामन का साथ है मुसीबतें कभी उसका पीछा नही छोड़ती कभी अंधी तो कभी बरसात से लड़ने के बाद किसान अपने साल भर की मेहनत  को मंडियों में ले कर पहुंचता है लेकिन वहां भी सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते किसान को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानीपत की अनाज मंडी जिसमे करीब 20 साल से सिर्फ एक ही शेड है ,और उस शेड को देखने से पता चलता है कि यह अनाजमंडी कम और ट्रांसपोर्ट नगर ज्यादा है ,आप दृश्यों में देख सकते है शैड के निचे किसानो का अनाज रखा जाना चाहिए ,लेकिन यंहा किसानो का अनाज शेड से बाहर भीग रहा है वंही शेड  के नीचे ट्रांसपोटरो द्वारा अपनी गाड़िया भीगने से बचने के लिए लगाई गयी है ,आढ़तियों का कहना है की आज की भारी  बरसात से किसानो को काफी नुकसान  हुआ है ,आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मबीर मलिक का कहना है कि मंडी में काफी कमियां है ,  वहाँ सफाई की भी उन्हने कमी बताई ,मलिक का कहना है कि रात को चोर किसानो और आढ़तियों को नुकसान पहुंचते है हे और मंडी सी अनाज चुरा ले जाते हैं , उठान की भी कमी बताई और कहा कि अगर समय से उठान हो जाये तो किसानो को बरसात से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।