महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन

0
147

जौनपुर – जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा पक्का पोखरा शाहगंज स्थित लकी महिला आईटीआई पर महिला सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसपर वक्ताओं द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कौशल विकास के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापिका ललिता  मिश्रा ने राष्ट्र, समाज एवं अपने परिवार में अपना स्वयं का योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्र ने कहा कि कोई भी देश तब तक सशक्त नही हो सकता जब तक वहां की महिलाएं सशक्त ना हो।लकी महिला आईटीआई की निदेशिका  शिवकुमारी ने भी अपना मत व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजक जेसिरेट डॉ अनामिका मिश्रा ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कौशल विकास पे एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को संस्था द्वारा पुरष्कृत किया गया।
अंत में संस्था के सचिव जेसी सचिन वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पे जेसी दीपक सिंह, आलोक गुप्ता, रंजीत साहू, आशीष प्रीतम, अतुल, संस्थान के स्टाफ समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।