मेस्सी v/s रोनाल्डो – पुर्तगाल की इस साल विश्व कप जीतने की अधिक संभावना क्यों ?

0
476
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो  दो अविश्वसनीय खिलाड़ियों में से हैं जो इस महीने रूस में विश्व कप को उजागर कर रहे है । इन अद्भुत सुपरस्टारों ने लंबे समय तक फुटबॉल की दुनिया पर राज़  किया है, दोनों के बीच आखिरी 10 बैलोन डीओआर पुरस्कार साझा करते हैं
उन्होंने यूईएफए चैंपियंस लीग, यूईएफए सुपर कप, कोपा डेल रे, ला लीगा खिताब, स्पैनिश सुपर कप सहित कई ट्रॉफी भी जीती हैं। हालांकि इन दो सुपरस्टारों ने अपने संबंधित क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्टता हासिल की है, पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धियां बहुत प्रभावशाली नहीं रही है। हर एक फुटबॉल फैन उन्हें वर्ल्ड कप पे ट्रॉफी हासिल करता हुआ देखना चाहता है।
2016 में यूरो कप जीत कर पुर्तगाल के खिलाडी  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने प्रतिद्वंद्वी के ऊपर बढ़त हासिल की है।
हालांकि, दोनो  सुपरस्टारों को इस वर्ष टूर्नामेंट में अपनी विफलताओं से ऊपर उठने  का अवसर मिला है। 2014 में प्रतियोगिता के फाइनल में अर्जेंटीना की अगुवाई करने के बाद, रूस में अपने देश के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के लिए सभी  फुटबॉल फैंस  की  आंखें लियोनेल मेस्सी  पर हैं।
लेकिन इसके बावजूद, नीचे 3 कारण हैं जो साबित करते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास ट्रॉफी जीतने की अधिक संभावनाएं हैं

1 पुर्तगाल पल में अर्जेंटीना की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है ऐसा क्यों 

दोनों देशो के हाली में हुए प्रदर्शन को देखते हुए यह बात बिलकुल सच है की  रोनाल्डो के पास एक बेहतर टीम है।  और रही बात ना ही पुर्तगाल में अर्जेंटीना की तरह विश्व  स्तरीय सुपरस्टार है लकिन हाल में ही हुए मैच में पुर्तगाल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।  और विश्व कप में स्पेन के खिलाफ 3 -3  की  महत्वपूर्ण ड्रा कमाया है। पुर्तगाल ने अतीत में भी  साबित किया है कि वे अपने स्टार मैन की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

2 रोनाल्डो की अपनी मेहनत 

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने करियर में बहुत आलोचनाओं  का सामना करना पड़ा है। लोगो का मानना है की रोनाल्डो सेल्फ गेम खेलते है जसिके के कारण कई फुटबॉल फैंस उनकी निंदा करते है लेकिन
चैंपियंस लीग में पेरिस सेंट जर्मिन और जुवेंटस  के खिलाफ उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन इस बात का   सबूत हैं कि रोनाल्डो बड़े खेल के भाग्य का फैसला अपने दम पर कर सकते हैं

3 क्रिस्टिआनो पर रहेगा काम दवाब 

बार्सिलोना के प्लेमेकर लिओनेल मेस्सी इस साल विश्व कप में काफी दवाब में होंगे। पिछले साल 2014 के विश्व कप में फाइनल में बहार होकर लिओनेल मेस्सी काफी चर्चा में रहे है, यह बात अलग है की क्लब के लिए उनका प्रदर्शन  बढ़िया रहा है। 2018 के रूस के विश्व कप फूटबाल फैंस की निगहाए मेस्सी और रोनाल्डो पर होगी।
दोनों ही खिलाडी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने के लिए मेहनत करेंगे।