सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार के लिए किया लोक कलाकारों को सूचीबद्ध – डीआईपीआरओ

0
149

करनाल –  निदेशक,सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार करनाल जिले की ड्रामा पार्टी,भजन पार्टी व एकल कलाकारों को सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन मांगे गए थे,जिनमें जिला की 18 भजन पार्टी ,4 ड्रामा पार्टी व 6 एकल लोक कलाकारों ने आवेदन किया था। शुक्रवार को स्थानीय कालीदास रंगशाला में संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज पन्नू की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने साक्षात्कार लिया। इस कमेटी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिसिंपल शोभा चौहान व जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्बजीत सीबिया शामिल थे।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि इस साक्षात्कार में जिले के बेहतरीन लोक कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया,जो गांव-गांव जाकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों,योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं का लोकगीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। यह लोक कलाकार समाज में फैली सामाजिक बुराईयों जैसे कन्या भू्रण हत्या,नशाखोरी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,जल संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि आज के साक्षात्कार में कमेटी द्वारा मेरिट के आधार पर चयन कमेटी द्वारा 3 ड्रामा पार्टी,8 भजन पार्टी व 2 एकल कलाकार को सूचीबद्ध करके मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इस अवसर पर एआईपीआरओ रघुबीर गागट व बलराम शर्मा,डीआई सूरज बेदी,कलाकार ईश्वर शर्मा,रामकुमार,सुमेर पाल,शीशा राम,तकनीकी विंग से कुलभूषण शुक्ला, संदीप बजाज,बीपीडब्ल्यू सतपाल,कर्मसिंह,बालकिशन,पवन कुमार,विजय शर्मा  व नरेन्द्र नरवाल उपस्थित थे।