सोनीपत – जनता नर्सरी में रोज़ाना पेड़ लेने पहुँच रहे है पर्यावरण मित्र

0
791
रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – पेड़ लगाओ-भविष्य बचाओ की मुहिम को लेकर पर्यावरण संरक्षण में जुटे  देवेंद्र सूरा ने जागरूक अभियान को घर-घर,गांव-गांव और शहरों तक पहुचाने की मुहिम तेज़ कर दी है। बारिश के मौसम में गांवों में भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिये हज़ारों पेड़ो की खेप लेकर सोनीपत पहुचे है।गांव जुंआ को हरा-भरा करने के लिये जनता नर्सरी से 100 से ज्यादा पेड़ पौधरोपण के लिये दिये गये।जनहित फाउंडेशन के युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र हुड्डा भी गांव रोहट में पौधरोपण के लिये 500 पेड़ ले गये।वही राठधना के महावीर शर्मा ने भी 500 पेड़ हासिल किये।
पर्यावरण को बढ़ाने में जुटे देवेंद्र सूरा ने मानसून में अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया है।आज उनकी पर्यावरण सेना के युवाओं ने घंटो पसीना बहा कर पेड़ों को जनता नर्सरी में पहुचाया।  हर गांव और शहर और खासकर एन.सी.आर क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए ट्री मेन देवेंद्र सूरा 20 हज़ार नये पेडों की खेप आज सोनीपत लेकर आये है।इन पेड़ों को शहर के पास गोहाना रोड पर लोगों को फ्री पेड़ देने के मकसद से बनाई गई जनता नर्सरी में रखा गया है।इनमे फलदार जामुन, अमरूद,बेलगिरी,औषधीय पौधों के अलावा पीपल,नीम ,शीशम के पेड़ शामिल है।
 अभियान के बारे में देवेंद्र सूरा ने बताया कि रोज़ाना उनकी जनता नर्सरी में शहरों वे गांवो से जनता नर्सरी में पेड़ लेने आते है।जिससे लोगों की पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ी है।यही उनका मकसद है।कि हर व्यक्ति जीवन मे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाये।ओर युवाओं को हर साल एक पेड़ लगाना चाहिए।पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण कर रहे है। अवसर  ,जसवंत खत्री, प्रदीप गहलावत, प्रशांत बुरा, रिंकु छिक्कारा, विनय, गोरी, काला, अमित, राहुल कौशिक,संदीप ,धीरज कटारिया, नरेन्द्र हुडा, सुनील देशवाल, राजबीर मलिक अमित लाठिया,सिद्धार्थ नैन, जरनैल प्रेम गौतम, रविन्दर शर्मा, जरनैल मलिक, मोहित नसियर, विजय चहल, सोनू शर्मा, राहुल राठी, परविन मलिक, मंजित कटारिया, राजबीर, रविन्द्र, अशोक, सुमित लठवाल, मनदीप राठी, प्रदिप लठवाल, मोहित ढोचक, विशु मलिक,गौरव ढोचक पर्यावरण सैनिकों ने भी अपना योगदान दिया।