सोनीपत – धर्मशाला में हुए कार हादसे में सोनीपत के कैप्टन की मौत

0
153
रिपोर्ट -सुरेंद्र/सोनीपत – सोनीपत के रहने वाले भारतीय सेना के कैप्टन चैतन्य कैशव शर्मा  की हिमाचल प्रदेश के पालम क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। आज शाम पार्थिव शरीर उनके जैन बाग कालोनी स्थित घर लाया गया।  जहां उनका अंतिम संस्कार  कर दिया गया। उनकी अंतिम संस्कार में हजारों शहर वासी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक मैक्लोडगंज-धर्मशाला सड़क पर टीसीपी आर्मी कैंट एरिया के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सेना के कैप्टन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लेफ्टिनेंट घायल हुए हैं। एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि बुधवार सुबह एक कार (एचआर10यू-7744) सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में कार चालक कैप्टन चैतन्य शर्मा (24) निवासी सोनीपत हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई।
कैप्टन चैतन्य शर्मा की अभी हाल ही में 39 एमडीएसआर पालमपुर में तैनाती हुई थी। वहीं, कार में सवार लेफ्टिनेंट दीक्षित शर्मा निवासी शिमला घायल हो गए हैं। दीक्षित शर्मा की तैनाती भी हाल ही में 39 एमडीएसआर पालमपुर हुई थी। कैप्टन चैतन्य शर्मा के शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल धर्मशाला में करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया था । इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम के बाद सैन्य अधिकारियों और जवानों ने कैप्टन चैतन्य शर्मा को पुष्पांजलि भी अर्पित की।