करनाल – आढ़तियों ने गेहूं खरीद व तुलाई के कार्य में प्रशासन को दिया समर्थन

0
98

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव के प्रयास से आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मबीर पाढा के नेतृत्व में करीब 200 आढ़तियों ने हड़ताल समाप्त करके प्रशासन को अपना समर्थन दिया और गेहूं खरीद व तुलाई का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ कर दिया। डीसी ने कहा कि मंडियों में आढ़ती और किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार और प्रशासन उनके साथ है।
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ है, मंडी में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, मानकों पर खरा उतरने वाली फसल का एक-एक दाना सरकारी खरीद एजेंसी खरीदने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिस मंडी में गेहूं खरीद व तुलाई को लेकर दिक्कत आएगी वहां पर डिपो होल्डरों से गेहंू खरीद का कार्य पूरा करवाया जाएगा। जिले में ऐसे करीब 162 डिपो होल्डरों को प्रशासन की ओर से लाईसेंस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने आज फिर दोहराया कि किसानों की गेहूं खरीदने के बाद 48 घंटे के अंदर उनके खाते में सरकार की ओर से पेमेंट भेजी जा रही है। अभी तक एक सप्ताह के अंदर ही करीब 5 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि गेहंू की खरीदारी सरकार कर रही है तो फसल की पेमेंट भी किसान के खाते में ही जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद कार्य में 4 एजेंसियां लगी हुई हैं जिन्होंने अब तक 8800 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरदारी कर ली है। मंडियों में लेबर को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसियों को हिदायत जारी हैं कि मंडियों से गेहूं का उठान हर रोज किया जाए ताकि भीड़ से बचा जा सके और किसानों को मंडियों में गेहूं लाने में कोई दिक्कत न हो। डीसी ने आढ़ती एसोसिएशन से जुड़े अन्य वर्ग से भी अपील की कि वे प्रशासन व सरकार का गेहूं खरीद कार्य में सहयोग करें, किसानों को दिक्कत न आने दें, सरकार से आढ़तियों की जो बातचीत चल रही है उसके समाधान का प्रयास जारी है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
इस मौके पर करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा, एसीयूटी नीरज कादियान, डीएफएससी निशांत राठी, डीएमईओ ईश्वर राणा, मंडी सचिव सुरेन्द्र सिंह, खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा मंडी आढ़ती एसोसिएशन की ओर से गजे सिंह, राजेन्द्र राणा, रामपाल ढाकला, लेखराज, सुनील राणा, राजेन्द्र कुंडू सहित अन्य आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस मौके पर नरूखेड़ी के किसान सुभाष की ढेरी की खरीद व तुलाई करवाई, जिससे किसान गदगद हुआ और आढ़ती गजे सिंह ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि हम प्रशासन और सरकार के साथ हैं। किसान सुभाष का कहना है कि सुबह से मंडी में अपनी फसल के साथ बैठा था और गेहूं बिकने का इंतजार कर रहा था लेकिन आढ़तियों की हड़ताल की वजह से गेहूं नहीं बिक रही थी। लेकिन अब डीसी साहब ने इस समस्या का निराकरण करके किसानों को परेशानी से बचाने का काम किया है।