करनाल -सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता-मास्टर नरेंद्र गोरसी

0
146

करनाल – मास्टर नरेंद्र जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने आज कुंजपुरा मंडल में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच साझा किया। 8 वर्ष का कार्यकाल गरीबों ,शोषितों ,वंचितों ,आदिवासियों, युवाओं ,महिलाओं को समर्पित रहा। भाजपा सरकार ने ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हर उस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जिसके लिए आमजन ने वोट देकर भाजपा को सत्ता में बैठाया था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियां आज जनता के सिर चढ़कर बोल रही हैं l आज 55 करोड़ के लगभग व्यक्ति आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं ,9 करोड़ के लगभग गरीबों को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर बांटे गए हैं l  16 करोड़ नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं 40 करोड के लगभग हर घर नल से जल योजना के तहत चोखी ढाणी तक पानी उपलब्ध कराया गया है l  वहीं  नई शिक्षा पद्धति के द्वारा वर्तमान में भारतवर्ष में फ्री एजुकेशन बच्चों को दी जा रही है l हरियाणा सरकार इस दिशा में दूसरे प्रदेशों से अग्रणी है l  मनोहर सरकार के प्रयासों से स्कूलों का कायाकल्प किया गया है l वहीं  जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का कार्य किए गए हैं।
भाजपा राज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ा है l लंबे समय से लंबित मुद्दे धारा 370, राम मंदिर, सीएए, तीन तलाक जैसे मुद्दों का इस प्रकार से समाधान किया, लगा जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी उस जिम्मेदारी का निर्वाह प्रधानमंत्री जी ने किया।
देश में जब भयंकर महामारी कोरोना के रूप में आई तो उसका सरकार ने डटकर मुकाबला किया और विषम में एक संदेश यह गया कि भारत सक्षम देश है और उसने पूरे विश्व में इस बीमारी के बचाव के लिए विश्व को रास्ता दिखाया और एक बरस के अंदर बीमारी की दो दवाइयां उपलब्ध कराई ,इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
देश में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया वहीं  किसानों के लिए सस्ती ब्याज दर पर महंगे कृषि यंत्रों पर सरकारी खजाने से 70 से लेकर 80% तक की सब्सिडी देने का कार्य किया l  सहकारिता बैंक के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है l  हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत जो बड़े स्तर पर गड़बड़ी होती थी उसे रोकने का कार्य किया l वहीं  देश में फसल बुआई से पहले फसलों के रेट निर्धारित किये गए ताकि किसान उसके अनुसार अपनी फसल का चयन कर सकें l  जल संरक्षण के लिए कम फसल वाली फसलों को पैदा करने पर भी अनुदान की व्यवस्था प्रति एकड़ 7000 सरकार के द्वारा कराई जाती है वही आधुनिकता के क्षेत्र में किसानों को डिजिटल उपकरण उपलब्ध करा कर नौजवानों को किसी क्षेत्र में अपने आप को साबित करने के लिए बागवानी के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए हैं।
इस अवसर पर किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, हेमराज शर्मा मंडल सचिव, अक्षय कंबोज, संजू कंबोज, कर्मवीर कंबोज, रामपाल संदीप, कृष्ण कुमार ,अमन कुमार उपस्थित रहे।