पानीपत -पानीपत में एक केस पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने दिए निर्देश 

0
17

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत में कोरोना वायरस के एक केस पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व् स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर  से इस मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी जाँच की जा रही है। वहीं पानीपत की डिप्टी  सीएमओ ने लोगों से आग्रह किया है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानो पर न जाएं  ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि  सावधानियां ही बचाव है।

बीते रोज पानीपत की औद्योगिक नगरी में इंग्लैंड से वापिस भारत लोटे एक युवक को कोरोना का पॉजिटिव घोषित किये जाने से शहर में वायरस फैलने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खासतौर पर बुजर्ग व् बीमार आदमी भीड़भाड़ वाली जगह न जाए। उन्होंने लोगो को राजनितिक व् सांस्कृतिक प्रोग्रामो में भी जाने से परहेज़ करने की सलाह दी। स्वस्थ विभाग ने एहतियात के तोर पर शहर के मॉल ,स्कूल ,तहसील के साथ सामान्य हस्पताल में स्थित कॉमन सर्विस सेंटरों को भी 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की। डिप्टी सीएमओ शशि गर्ग ने जनता से कहा सावधानी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।